रविवार, 29 नवंबर 2009

शैक्षणिक खेल

बालकों को दो समूहों में बाँट दें । उन्हें आमने-सामने खड़ा करदें । एक समूह के प्रत्येक बालक को क्रमिक संख्या आवंटित करदें । दूसरे समूह के प्रत्येक बालक को प्रथम समूह के अनुरूप ही संख्या आवन्टित करदें । फिर आवंटित संख्या मेंसे कोई एक संख्या बोलकर पहले समूह के उस संख्या वाले बालक को कोई शब्द अथवा किसी वस्तु का नाम बोलने को कहें । उस बालक ने शब्द अथवा वस्तु का नाम बोला है, उसी से मिलता जुलता शब्द अथवा वस्तु का नाम दूसरे समूह का उसी क्रमांक वाला बालक बोलेगा । सही का निर्णय शेष बालक करेंगे ।
उदाहरण - एक समूह के पांचवें क्रमांक वाले बालक द्वारा ‘कागज‘ शब्द बोलने पर दूसरे समूह के उसी क्रमांक वाला बालक ‘पैंसिल‘ शब्द बोलेगा ।
विलोम शब्द, लिंग, वचन, पर्यायवाची शब्द आदि के अभ्सास हेतु इस खेल को खेला जा सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया सटीक एवं उपयोगी टिप्पणी प्रेषित करें